chhattisagrhTrending Nowराजनीति

BJP membership campaign: प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन मौजूदगी में बीजेपी सदस्यता अभियान से जु़ड़ी महत्वपूर्ण बैठक हुई शुरू

BJP membership campaign: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान से जु़ड़ी महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जारी है. प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन सदस्यता की मौजूदगी में हो रही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, सदस्यता अभियान के प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष समेत जिला प्रभारी मौजूद हैं. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के सदस्यता अभियान का अवलोकन करने के बाद टारगेट को 10 लाख बढ़ाने कहा है. सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश में उत्साह दिख रहा है.

60 लाख के टारगेट को पूर्ण का लक्ष्य

प्रदेश प्रभारी ने बताया कि बैठक में इस लक्ष्य के आधार पर आकलन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और टीम के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे, जिससे 60 लाख के टारगेट को पूर्ण कर सके. नितिन नबीन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया है कि हम टारगेट को पार करेंगे. जो वादे पहले की सरकार ने 5 साल में पूरे नहीं किया, उसे हमने 8 महीने में पूरा किया है. इससे जनता के साथ हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: