BJP MANIFESTO: Manifesto will be released by BJP on Sunday
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कल सुबह 9 बजे अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी का यह घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ के नाम से जारी होगा. बीजेपी का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा. घोषणापत्र का टाइटल ‘मोदी की गारंटी विकसित भारत 2047’ हो सकता है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मेनिफेस्टो जारी करने से पहले विगत गुरुवार शाम को बीजेपी मैनिफेस्टो पर मिले सभी फीडबैक और मैनिफेस्टो कमेटी के सुझावों को प्रधानमंत्री को सौंपा गया था. पीएम ने मेनिफेस्टो कमिटी की पूरी रिपोर्ट का अवलोकन किया. अगले दिन शुक्रवार को रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेनिफेस्टो कमेटी द्वारा तैयार किए सभी बिंदुओं का अध्ययन कर अपने सुझाव दिए जिन्हें इसमें समाहित किया गया. पीएम के सभी सुझावों को इसमें शामिल कर घोषणा पत्र को अंतिम रूप दे दिया गया है.
अर्थव्यवस्था पर विशेष फोकस –
बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी मेनिफेस्टो में इस बार अर्थव्यवस्था की मजबूती देने वाली कारकों पर विशेष फोकस रहेगा. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद बीजेपी का फोकस अब देश की अर्थव्यवस्था की ओर देखने को मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं.