BJP LIST BREAKING : भाजपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

BJP LIST BREAKING: BJP released second list of 72 candidates for Lok Sabha elections.
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने उम्नीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी को नागपुर से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है.
सामने आया है कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों की 72 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
https://x.com/ani/status/1767907705954443279?s=46&t=H1KrjaLrtqFIcfEWVKbJ-Q
बीजेपी की कुल 72 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
गुजरात-7
दिल्ली-2
हरियाणा-6
हिमाचल प्रदेश-2
कर्नाटक-20
सांसद-5
यूके-2
महा-20
तेलंगाना- 06
त्रिपुरा-1