Trending Nowशहर एवं राज्य

इलेक्शन मोड में बीजेपी, सभी 7 मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति एकत्र

रायपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है बीजेपी। बीजेपी की संयुक्त कार्य समिति की बैठक शुरू। रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हो रही है बैठक।

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री अजय जामवाल,पवन साय सहित प्रदेशभर के मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यसमिति के पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं। सरकार को घेरने के लिए बनाई जा रही रणनीति, सभी प्रकोष्ठओ को अलग-अलग दी जाएगी जिम्मेदारी।

बैठक में संगठन को मजबूती देने और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने रणनीतियां बनी है। भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा है। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता को बताने और CG की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करने की रणनीति बनाई है।

Share This: