Trending Nowशहर एवं राज्य

BJP ने अपने 2 फ्रंटल को भरपूर काम देकर छग में लगाया हुआ है, लेकिन फिर भी उनकी दाल नहीं गल रही : भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में ED-IT की कार्रवाई को लेकर BJP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 2 फ्रंटल को भरपूर काम देकर छत्तीसगढ़ में लगाया हुआ है. ED और IT लेकिन दोनों के आ जाने से भी उनकी दाल नहीं गल पा रही है. भाजपा में ऊपर और नीचे दोनों जगह खींचतान मची हुई है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया. ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने तीन दिन का रिमांड मंजूर किया. मामले में अब अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी.

ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि कोल लेवी प्रकरण में आगे जांच करते हुए आज आईएएस रानू साहू, जो कोरबा और रायगढ़ कलेक्टर भी रह चुकी हैं. उन्हें मनी लॉन्ड्रिग के अपराध में लिप्त होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच जारी है, और भी जानकारी एकत्रित करना बचा है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दिल्ली से आई टीमों ने शुक्रवार को आईएएस रानू साहू के अलावा राज्य सेवा के अफसर प्रभाकर पांडेय, कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापा मारा था, जिसके बाद पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गई थी.

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: