Trending Nowशहर एवं राज्य

BJP कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भाजपा हुई आक्रामक, कहा- यह सरकार अब पीएम आवास माफिया को दे रही बढ़ावा

रायपुर। बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर बीजेपी आक्रामक हो गई है। मामले में पूर्व मंत्री ने सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार अब पीएम आवास माफिया को बढ़ावा दे रही है।  छत्तीसगढ़ में गांजे की खेती और शराब की नदियां बह रही है।  सरकार से सांठगांठ वालों पर कोई कार्रवाई नहीं है। पूरा प्रदेश जानता है। पीएम आवास में गड़बड़ी कौन कर रहा है। पूरा प्रदेश जनता है कि किन बड़े नेताओं के द्वारा अवैध रेत का खेल खेला रहा है। सब कोई जानते हैं कि अवैध शराब का काम कौन करता है। इस सरकार में IAS से लेकर निचले अधिकारी तक सरकार के दवाब में काम कर रहा है।

जगदलपुर मामले को लेकर है पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि सरकार ने जगदलपुर बंद को लेकर कल रात से ही भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। 470 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया। अवैध काम करने वालों को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है। कांग्रेस लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। ऐसा लगता है छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बह रही हैं। गांजे की खेती हो रही है।

Share This: