भाजपा अकेले नहीं सेंट्रल एजेंसियां संग मिलकर लड़ती है विपक्षियों से… सीएम भूपेश बघेल

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाकिस्तान क्रिकेट का उदाहरण देते हुए BJP पर करारी टिप्पणी की है. बघेल ने ED, IT और CBI छापा को लेकर भाजपा कर तीखा तंज कसा है. उन्होंने पाकिस्तान से तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तान में दो एंपायर भी खेला करते थे, उसके बाद नेशनल एम्पायर नियुक्त किया जाता था, उसी तरह भाजपा अकेले नहीं लड़ती है. ईडी, आईटी, डीआरआई, सीबीआई जैसे सेंट्रल एजेंसियां लड़ती हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने RSS और BJP पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और आरएसएस के लोग मॉडल सीखने आते हैं. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं को अपनाया है. भारतीय जनता पार्टी ढलान पर है. ये बात सीएम बघेल ने बिलासपुर सर्किट हाउस में कही है. बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अखिल भारतीय समन् वय बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं. इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे. इन सबके बीच सीएम भूपेश का ये बयान सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है. मोहन भागवत और जेपी नड्डा समन्वय बैठक में पर्यावरण, पारिवारिक जागरूकता और सामाजिक समरसता से संबंधित विषयों पर समन्वित प्रयासों पर चर्चा करने के अलावा संगठनों की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां लेंगे और साझा करेंगे. इसके अलावा शिक्षा और वैचारिक क्षेत्रों, अर्थव्यवस्था, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related