Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा ने चित्रकोट विधायक के घर पर लगे जिम मामले में जांच की मांग की

प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर भाजपा ने आंदोलन की दी चेतावनी

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार ब्लॉक के प्री-मैटिक बालक छात्रावास के नाम पर विधायक निधि से स्वीकृति 5 लाख रूपए का जिम की सामग्री विधायक के निवास पहुंचने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। दरअसल मामला उजागर होने के बाद भाजपा ने इस मामले को आड़े हाथों लेते हुए निंदा की है, साथ ही प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं। बस्तर में भी जांच होने पर लाखों का भ्रष्टाचार सामने आएगा। कांग्रेस सरकार में हाल ही में ईडी ने 2000 करोड़ के शराब घोटाले को उजगार किया है। ऐसे ही चांवल घोटाला भी उजागर होने वाला है, बस्तर में भी कई घोटाले हो रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि विधायक होने के नाते बच्चों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने बच्चों के लिए कुछ भी नहीं सोचा। भाजपा नेताओं ने कहा कि चित्रकोट विधासभा में सिर्फ जिम सामग्री की खरीदी ही नहीं, बल्कि अन्य निर्माण कार्यों में भी भ्रष्टाचार होने की आशंका है, जिसकी जांच होनी चाहिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। विधायक पद का दुरूपयोग कर बच्चों का हक छीन रहे हैं। यह दुभार्ग्यपूर्ण है कि सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने की बात कह रही है और विधायक ने बच्चों का हक मारा है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को कांग्रेस की मशाल रैली में शामिल किया गया था, और बच्चे झुलस गए थे। कांग्रेस सत्ता के नशे में मदमस्त है, पंचायतों में सरपंचों को काम करने नहीं दिया जा रहा है, सिर्फ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को काम दिया जा रहा है, जिनके द्वारा घोटाले को अंजाम दिया जा सके।

चित्रकोट विधानसभा के पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप ने कहा कि विधायक द्वारा छात्रावास के बच्चों के लिए छात्रावास को जिम सामग्री प्रदान करने की घोषणा कर उस सामान को अपने निवास में मंगवाना निंदनीय है। विधायक को विद्यार्थिंयों की थोड़ी सी भी चिंता नहीं है, और न ही अधिकारियों को इसलिए उन्होंने इस तरह की मनमानी की है। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से की है।

पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप ने कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। विधायक होने के नाते छात्रों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए थी, न कि उनके लिए दिए जाने वाले जिम के सामान को अपने लिए निवास में मंगवाना अपने आप में बड़ी गंभीर बात है। उन्होंने इस मामले की जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: