Trending Nowशहर एवं राज्य

कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति को भाजपा ने दी बधाई… भाजपा नेता केदार बोले- कांग्रेस अपने छग विरोधी आचरण के लिए आत्मचिंतन करे, तुलसी से इस्तीफा ले…

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर डा. गिरीश चंदेल की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने डा. चंदेल को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि इनके नेतृत्व में संस्थान अनेक नए मानदंड तय करेगा।

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से इस रूटीन प्रक्रिया को विषाक्त करने की कोशिश की, जिस तरह तमाम संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए राजभवन को लपेटने की कोशिश की, वह निंदनीय है। हाल के घटनाक्रमों से यह साफ़ हो गया था कि सीएम बघेल स्थानीयता का हौआ खड़ा कर किसी अपने अपात्र रिश्तेदार को लाभ पहुचाना चाहते थे.कश्यप ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को भी बिना किसी दबाव में आये योग्यतम माटी पुत्र का चयन करने के लिए उन्हें बधाई दी।भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि कुलपति नियुक्ति को विवादास्पद बनाने से यह साफ़ हो गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने रिश्तेदारों और समाज विशेष को लाभ पहुचाने या दस जनपथ के चाटुकारों को छत्तीसगढ़ियों का हक़ छीन कर दे देने के लिए ऐसे प्रपंच रचते हैं।

उन्होंने कहा कि के. टी. एस. तुलसी जैसे व्यक्ति को जिन्हें छग से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें यहां से राज्यसभा भेजकर बघेल ने न केवल छत्तीसगढ़ के हक़ पर बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हितों पर भी कुठाराघात किया है, इन्हें ऐसे हरकतों से बचना चाहिए।कश्यप ने चेतावनी दी कि कांग्रेस आगे से केटीएस तुलसी जैसी ग़लती न दुहराये। कश्यप ने कहा कि बेहतर तो यह होता कि बघेल सोनिया गांधी जी से कहकर सांसद तुलसी से इस्तीफ़ा दिलवाते और उस सीट से कांग्रेस के किसी स्थानीय कार्यकर्ता को अवसर देते। ऐसा कर कांग्रेस अपने पापों का प्रायश्चित कर सकती है। कश्यप ने लोहिया के कथन को दुहराते हुए कहा कि ज़िन्दा क़ौमें पांच (छः) साल इंतज़ार नहीं करती।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: