BJP CARTOON BHUPESH-SINGHDEO : नक्सल मुद्दे पर बीजेपी का हमला, कांग्रेस में मतभेद ? भूपेश-टीएस के कार्टून से मचा सियासी बवाल !

BJP CARTOON BHUPESH-SINGHDEO : BJP attacks on Naxal issue, differences in Congress? Bhupesh-TS cartoon creates political uproar!
रायपुर। BJP CARTOON BHUPESH-SINGHDEO छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का एक कार्टून साझा कर सियासी हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया है: “सच कड़वा होता है भूपेश जी”, वहीं कार्टून में टीएस सिंहदेव यह कहते नजर आ रहे हैं कि “प्रभु राम ने रावण के साथ जो किया, वैसा ही विष्णु सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है।” साथ ही इसमें भूपेश बघेल को जवाब देते हुए यह भी दर्शाया गया है कि “भूपेश भाई! आपको मिर्ची तो लगेगी, मगर सरकार इसे कहते हैं।”
सच कड़वा होता है भूपेश जी… pic.twitter.com/vGQsUaZJMK
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 9, 2025
बीजेपी का यह पोस्ट साफ तौर पर कांग्रेस के भीतर विचारधाराओं के टकराव की ओर इशारा करता है, खासकर नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर।
नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी –
BJP CARTOON BHUPESH-SINGHDEO गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। केंद्र सरकार के समन्वय से चल रहे ऑपरेशनों में राज्य को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं।
कांग्रेस नेता ने भी की सराहना –
BJP CARTOON BHUPESH-SINGHDEO इस बीच कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि “नक्सल मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।” यह वीडियो खुद राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय सुरेंद्र जी का नक्सल विषय पर स्पष्टता हेतु हृदय से आभार। उनकी सहमति से यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं।”
बीजेपी इस बयान को कांग्रेस के भीतर मतभेद और राज्य सरकार की कार्रवाई को मौन समर्थन के रूप में देख रही है।