chhattisagrhTrending Now

रायपुर दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी सांसद सुनील सोनी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात

रायपुर। रायपुर दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील सोनी ने कल रात बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया साथ ही बालाजी सरकार की कृपा हमेशा छत्तीसगढ़ पर बनी रहे और प्रदेश में चारो ओर सुख-समृद्धि का वातावरण बना रहे ऐसी कामना की। इस मुलाकात के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को आगामी उपचुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया। इसके अलावा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज रायपुर में मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में जनसंपर्क के दौरान काली बाड़ी स्थित काली माता मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: