chhattisagrhTrending Now

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, रणनीति पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अहम बैठक शुरू

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक आज रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

बैठक में पार्टी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा कर रही है. आगामी चुनावों को लेकर संगठनात्मक तैयारियों को मजबूत बनाने और चुनावी एजेंडा तय करने पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है. बीजेपी इस बैठक के माध्यम से अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने की तैयारी में जुटी है, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके.

 

Share This: