Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

BITCOIN PRICE CRASH : बिट्कॉइन 20,000 डॉलर के नीचे जा फिसला, क्यों आई इतनी गिरावट, क्या होगा मार्केट पर असर ?

Bitcoin slipped below $ 20,000, why did it fall so much, what will be the effect on the market?

नई दिल्ली। शेयर बाजार के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है. बिट्कॉइन 20,000 डॉलर के नीचे जा फिसला है. दरअसल अमेरिकी फेड रिजर्व के मुखिया Jerome Powell के ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी करने वाले बयान के बाद बिट्कॉइन 20,000 डॉलर के नीचे जा लुढ़का है.

क्यों गिरा बिट्कॉइन –

दरअसल अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़ों में उछाल के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें महंगा किए जाने की संभावना जताई जा रही है. यही वजह है कि दुनियाभर के शेयर बाजारों से लेकर क्रिप्टकरेंसी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कई जानकार क्रिप्टोकरेंसी के 10,000 डॉलर के लेवल तक गिरने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

नवंबर 2021 में बिट्कॉइन ने 68,000 डॉलर के लेवल को छूआ था. इन स्तरों से 72 फीसदी भाव गिर चुका है.  तो केवल 2022 में बिट्कॉइन में 59 फीसदी की गिरावट आई है.

बिट्कॉइन के बाद Avlanche में भी 10 फीसदी की  गिरावट देखने को मिली है. तो Polygon 5 फीसदी नीचे गिरा हुआ है. XRP और Cardano 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.  ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. और ये एक ट्रिलियन डॉलर से नीचे घटकर 951 अरब डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: