Home Trending Now Birgaon Budget 2023: बिरगांव नगर निगम की सामान्य सभा आज, महापौर पेश...

Birgaon Budget 2023: बिरगांव नगर निगम की सामान्य सभा आज, महापौर पेश करेंगे बजट, विपक्ष बहिष्कार पर अड़ा

0
रायपुर। Birgaon Budget 2023: नगर निगम बिरगांव की सामान्य सभा बुधवार को सुबह 12 बजे से प्रशासनिक भवन में शुरू होगी। इसमें एक घंटे का प्रश्नकाल होगा, जिसके बाद बजट पेश किया जाएगा। इधर, विपक्ष ने सामान्य सभा में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। भाजपा ने सामान्य सभा को निरस्त करने एक संबंधी ज्ञापन सभापति को दिया है। हालांकि सभापति रामकृपाल निषाद का कहना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति के बाद ही तिथि निर्धारित की गई है।
नेता प्रतिपक्ष ओम प्रकाश साहू ने सभापति को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नवरात्र पर्व की अष्टमी होने के कारण अधिकांश जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में हवन-पूजन में व्यस्त रहेंगे। वार्डों में जगह-जगह भोज-भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें अधिकांश जनप्रतिनिधि शामिल होते हैं। सामान्य सभा की तिथि नहीं बढाई जाने पर भाजपा दल के सदस्य बजट सत्र का बहिष्कार करेंगे
सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष के पास चर्चा के लिए कोई मुद्दा नहीं है, यही कारण है कि वह सामान्य सभा में नहीं आना चाहता। पिछली सामान्य सभा के दौरान भी विपक्ष ने बहिर्गमन किया था। गौतरलब है कि बिरगांव निकाय क्षेत्र में 40 वार्ड हैं, इनमें से 36 वार्डों में कांग्रेस, 10 पर भाजपा और चार पर जोगी कांग्रेस का कब्जा है।

बिरगांव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा, सामान्य सभा की तिथि बदलने के लिए सभापति और कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। अष्टमी को जानबूझकर बजट सत्र रखा गया है। सत्ता पक्ष नहीं चाहता कि किसी मुद्दे पर चर्चा हो। बिरगांव निगम क्षेत्र में गर्मी में पेयजल की समस्या व्याप्त है।

बिरगांव के महापौर नंदलाल देवांगन ने कहा, सभापति के निर्देशानुसार ही सामान्य सभा बुलाई गई है। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। विपक्ष के पास चर्चा के लिए कोई मुददा नहीं है, इसलिए वह सामान्य सभा का बहिष्कार करना चाहता है। सामान्य सभा में आकर चर्चा करनी चाहिए।
बिरगांव नगर निगम के सभापति रामकृपाल निषाद ने कहा, सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति के बाद ही सामान्य सभा की तिथि निर्धारित की गई है। अचानक तिथि बदलने की मांग की जा रही है। वित्तीय सत्र समाप्त होने से पहले सामान्य सभा में बजट प्रस्तुत करना जरूरी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version