CG RAPE CASE : Vishwa Hindu Parishad leader arrested on rape charges
बिलासपुर। बिलासपुर जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता राजीव शर्मा पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने सरकंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि राजीव शर्मा ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस की कार्रवाई
सरकंडा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
बढ़ते मामलों पर सवाल
यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब नेताओं और प्रभावशाली लोगों पर इस तरह के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे सामाजिक और राजनीतिक हलकों में चिंता बढ़ गई है।
