Bilaspur train accident: कोरबा-बिलासपुर रेल हादसे में इलाज के दौरान एक और घायल की मौत, अब मृतकों की संख्या हुई 14

Date:

Bilaspur train accident: बिलासपुर। कोरबा-बिलासपुर रेल हादसे में एक और घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. अरपा एलीट अस्पताल में भर्ती तुलाराम अग्रवाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

 

Bilaspur train accident : गौरतलब है कि 4 नवंबर की शाम कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू ट्रेन ने लालखदान के पास खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस भीषण हादसे में मेमू ट्रेन के लोको पायलट विद्यासागर समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 20 यात्री घायल हुए थे. हालांकि इलाज के दौरान घायलों की हुई मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर आज 14 हो गई है. बता दें, रेलवे प्रशासन ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related