Home chhattisagrh CG NEWS : CGPSC की तैयारी करने बिलासपुर आया मुस्लिम युवक हिंदू...

CG NEWS : CGPSC की तैयारी करने बिलासपुर आया मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला …

0

CG NEWS : A Muslim youth who came to Bilaspur to prepare for CGPSC was found in an objectionable condition with a Hindu girl…

बिलासपुर, 31 जुलाई 2025. सरकंडा क्षेत्र के बंगालीपारा में पीएससी की तैयारी कर रहे युवक के किराए के मकान से एक युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। मोहल्लेवासियों ने युवक पर लगातार अलग-अलग लड़कियों को लाने, शराब सेवन करने और अशोभनीय वस्तुएं मोहल्ले में फेंकने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद हिंदू संगठन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

सरगुजा निवासी अर्श अली, जो सरकंडा की दिल्ली IAS एकेडमी में कोचिंग कर रहा था, को मंगलवार रात रंगे हाथों एक युवती के साथ पकड़ा गया। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें और अन्य संदिग्ध सामग्री भी मिली। युवक और युवती की आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो भी स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया, जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 11 बजे कोर्ट खोला गया, जहाँ आरोपी को सिटी मजिस्ट्रेट आकांक्षा तिवारी के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। युवती को समझाइश के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

युवक पहले युवती को अपनी दोस्त बता रहा था, लेकिन बाद में उसे बहन बताने लगा। मोहल्ले के लोगों ने परिवार को वीडियो दिखाकर पूरे मामले से अवगत कराया।

इस मामले ने सांप्रदायिक रंग भी ले लिया है। बड़ी संख्या में युवक थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। मोहल्लेवासियों ने इस तरह की गतिविधियों पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से सख्ती की मांग की है।

पुलिस जांच जारी है और मोहल्ले में अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई गई है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version