CG ROAD FIGHT : रिवर व्यू रोड पर बवाल! बीच सड़क पर युवकों की जबरदस्त मारपीट का वीडियो वायरल

Date:

CG ROAD FIGHT : Chaos erupts on River View Road! Video of a violent brawl between youths in the middle of the road goes viral.

बिलासपुर। शहर में बदमाशों के बढ़ते हौसले का एक और वीडियो सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर व्यू रोड पर दो गुटों के युवकों के बीच बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। लात-घूंसे चलने के साथ ही एक युवक को उठाकर जमीन पर पटकने का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी नागेश बंजारे अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले थे, तभी लाला राजक और संदीप कश्यप मोटरसाइकिल से पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। मामूली बहस के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज किया है। लाला राजक की रिपोर्ट पर नागेश बंजारे और एक नाबालिग के खिलाफ अपराध क्रमांक 1265/25 दर्ज हुआ है, जिसमें BNS की धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) लागू की गई हैं। वहीं, सार्थी खरे की रिपोर्ट पर लाला राजक और संदीप कश्यप के विरुद्ध भी समान धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि झगड़े में शामिल दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। घायल युवकों का उपचार और चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मारपीट के पीछे पुरानी रंजिश थी या फिर अचानक हुआ विवाद।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अमेरिकी सेना में सिखों और मुस्लिमों पर नई पाबंदी! पेंटागन का फरमान – दाढ़ी कटवाएं, बाल छोटा रखें

वॉशिंगटन।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने सेना में अनुशासन और...

CRICKET NEWS: एडिलेड में 17 साल बाद टूटा भारत का किला, ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज़

CRICKET NEWS: एडिलेड। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

SECL गेवरा माइंस में भू-विस्थापितों पर CISF ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

कोरबा। SECL गेवरा माइंस में रोजगार और पुनर्वास की...