Trending Nowशहर एवं राज्य

KIOSK SERVICE LAUNCH : रेलवे में अब पार्सल बुकिंग हुई और आसान, बिलासपुर स्टेशन पर प्रमोशनल कियोस्क सेवा शुरू, घर बैठे मिलेगी डिलीवरी सुविधा

KIOSK SERVICE LAUNCH : Parcel booking in railways has become easier now, promotional kiosk service started at Bilaspur station, delivery facility will be available at home

बिलासपुर, 2 मई 2025। KIOSK SERVICE LAUNCH  यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल ने एक और अहम कदम उठाया है। अब रेलवे पार्सल बुकिंग के लिए स्टेशन पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में प्रमोशनल कियोस्क सेवा की शुरुआत कर दी गई है। इसका उद्घाटन मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन ने किया।

क्या है यह सेवा?

KIOSK SERVICE LAUNCH  यह कियोस्क स्टेशन के पार्सल कार्यालय के सामने स्थापित किया गया है, जहां से यात्री व ग्राहक रेलवे के निर्धारित शुल्क पर निम्नलिखित सुविधाएं ले सकेंगे:

पार्सल की बुकिंग

पैकिंग और अनपैकिंग

कलेक्शन और डिलीवरी

ये सभी सेवाएं अब घर बैठे भी उपलब्ध होंगी।

किसके पास है संचालन?

KIOSK SERVICE LAUNCH  इस सेवा के संचालन की जिम्मेदारी मेसर्स श्री राधा स्वामी कार्गो, बिलासपुर को दी गई है। कियोस्क के जरिए यात्री बिना किसी झंझट के अपने पार्सल की बुकिंग करवा सकेंगे।

स्मार्ट स्टेशन की ओर कदम

KIOSK SERVICE LAUNCH  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल भारतीय रेलवे के ‘स्मार्ट स्टेशन’ विज़न को धरातल पर उतारने की दिशा में अहम है। इस सेवा के जरिए पार्सल बुकिंग में पारदर्शिता और गति आएगी, जिससे ग्राहकों को त्वरित सेवा का लाभ मिलेगा।

 

 

Share This: