Home chhattisagrh CG PUJARI MURDER : अवैध संबंध के विवाद में पुजारी की हत्या...

CG PUJARI MURDER : अवैध संबंध के विवाद में पुजारी की हत्या …

0

CG PUJARI MURDER : Priest murdered in a dispute over illicit relationship…

बिलासपुर। तखतपुर ब्लॉक के परसाकापा गांव में पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि हत्या की वजह अवैध प्रेम संबंध था। मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) और आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के बीच प्रेम संबंध थे। इसी रंजिश के चलते सुरेश धुरी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

रविवार सुबह पुजारी की मां रोज की तरह चाय लेकर मंदिर पहुंची तो बेटे का शव खून से लथपथ हालत में देखकर दंग रह गईं। शोर मचाने पर गांववाले इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई।

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश धुरी और उसकी पत्नी के बीच पुजारी के चलते विवाद हुआ था, यहां तक कि दोनों का सामाजिक तलाक हो गया था। पुजारी का पत्नी के घर आना-जाना लगातार बना हुआ था और कॉल डिटेल से यह राज खुला कि दोनों रोज बातचीत करते थे। इसी से पुलिस को हत्या के पीछे का कारण समझ आया।

वारदात का तरीका

शनिवार रात आरोपी सुरेश धुरी अपने चार रिश्तेदारों के साथ मंदिर पहुंचा। नई मोटरसाइकिल की पूजा कराने के बहाने पुजारी को बाहर बुलाया और फिर ईंट, पाइप व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सुरेश ने चाकूनुमा हथियार से कई वार किए जिससे पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई।

मोबाइल और चप्पल बने सबूत

घटनास्थल से पुजारी का मोबाइल गायब था लेकिन एक आरोपी की चप्पल वहीं मिल गई। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को सुरेश धुरी का लोकेशन घटनास्थल पर मिला और बाद में उसे धमतरी से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

सुरेश धुरी (38), तखतपुर चूलघटरोड

हेमकुमार धुरी (26), बोदरी थाना चकरभाटा

मुकेश धुरी (23), अमौरा थाना जरहा, मुंगेली

धनराज बंदे (21), सिरगिट्टी

एक नाबालिग आरोपी भी गिरफ्तार

एसएसपी रजनेश सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की निगरानी की। महज 12 घंटे में ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version