बिलासपुर। जिले के अरपा नदी के छठ घाट के आसपास का इलाका काफी सुनसान होता है। अक्सर यहां इस तरह की घटनाएं होती रहती है। नदी के आसपास अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। आम लोगों की शिकायत रहती है कि, यहां पुलिस की गश्ती नहीं होती है और अक्सर अपराधी तत्वों का जमावड़ा नदी के इस हिस्से में होता है। बिलासपुर के छठ घाट तोरवा क्षेत्र में इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है।
लिहाजा पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर मृत पाई गई अधेड़ महिला की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस ने बताया की, इस मामले में कुछ हिस्ट्रीशीटर और आसपास के अपराधियों से भी पूछताछ की जाएगी।