Trending Nowशहर एवं राज्य

BILASPUR NEWS : अव्यवस्थित ट्रैफिक सिस्टम से जूझ रहा शहर, नागरिकों ने दिए सुधार के सुझाव

BILASPUR NEWS: City struggling with disorganized traffic system, citizens gave suggestions for improvement

बिलासपुर। शहर में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता के कारण यातायात अव्यवस्थित होता जा रहा है, जिससे सड़क हादसों की संभावना बनी रहती है। इस स्थिति को देखते हुए शहर के जागरूक नागरिकों ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

यातायात सुधार के लिए नागरिकों के सुझाव

🔸 यातायात नियमों की जागरूकता

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बड़े ट्रैफिक साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए, ताकि लोगों को नियमों की जानकारी मिल सके। इसके अलावा, “आपकी बात, ट्रैफिक पुलिस के साथ” जैसे डिजिटल अभियानों के माध्यम से फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

🔸 बिना लाइसेंस व परमिट के वाहन चालकों पर कार्रवाई

नियमित चेकिंग अभियान चलाकर बिना लाइसेंस व परमिट वाले ऑटो और बसों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया अपनाई जाए। साथ ही, ऑटो व बस चालकों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

🔸 ओवरलोडिंग और भारी वाहनों पर नियंत्रण

हाल ही में शहर में ओवरलोडिंग और भारी वाहनों के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इन वाहनों को कार्यालय समय और भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, सभी भारी वाहनों में रेडियम पट्टी और इंडिकेटर अनिवार्य किया जाए।

🔸 “ट्रैफिक मितान” योजना लागू करने की मांग

शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूक नागरिकों को “ट्रैफिक मितान” बनाया जाए और उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर प्रमुख चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेजों के पास तैनात किया जाए, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

🔸 ट्रैफिक सिग्नल और पार्किंग व्यवस्था में सुधार

बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नलों को दुरुस्त कर चालू किया जाए और इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस को शहर में उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि सड़कों पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से जाम की स्थिति न बने।

🔸 हर महीने आयोजित हो यातायात जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए साल में एक बार नहीं, बल्कि हर महीने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

ट्रैफिक पुलिस को गंभीर कदम उठाने की जरूरत

शहर के नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को इन सुझावों पर अमल करना चाहिए, ताकि बिलासपुर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।

Share This: