chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

LUXURY CAR REEL CASE : हाईवे पर लग्जरी कारों का स्टंट, वेदांश शर्मा समेत 7 गिरफ्तार, 7 गाड़ियां जब्त …

LUXURY CAR REEL CASE : Stunt of luxury cars on highway, 7 arrested including Vedansh Sharma, 7 vehicles seized…

बिलासपुर। नेशनल हाईवे पर लग्जरी गाड़ियां खड़ी कर शॉर्ट वीडियो (रील) बनाने और ट्रैफिक जाम करने के मामले में हाई कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार देर रात कांग्रेस नेता विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया गया और उनकी सात लग्जरी कारें जब्त कर ली गईं।

क्या है मामला?

यह घटना बिलासपुर के पेंड्रीडीह से रतनपुर जाने वाले बाइपास रोड की है। वेदांश शर्मा ने हाल ही में दो महंगी कारें खरीदीं और इसका जश्न मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ हाईवे पर गाड़ियों का काफिला खड़ा कर दिया। इससे सड़क पर जाम लग गया और राहगीर परेशान हो गए। पहले पुलिस ने आरोपियों से केवल 2-2 हजार रुपये का चालान काटकर मामला दबा दिया था।

हाई कोर्ट की फटकार

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की खंडपीठ, मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति बीडी गुरु ने इस घटना को कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए पुलिस की ढीली कार्रवाई पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि कानून सबके लिए समान होना चाहिए।

गिरफ्तारी और सवाल

हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद बिलासपुर पुलिस ने रातों-रात कार्रवाई करते हुए वेदांश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत सिंह, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा, अभिनव पांडेय और आकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मामला जमानती होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।

वायरल वीडियो में विधायक नेम प्लेट वाली गाड़ी भी नजर आई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: