CG CRIME : Husband and wife die under suspicious circumstances, bodies found in the house
बिलासपुर, 25 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकंडा थाना क्षेत्र के एक घर में पति और पत्नी के शव मिले। पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी, जबकि पति फंदे से लटका हुआ मिला। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घर को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पड़ोसियों ने घर के भीतर पति-पत्नी की मृत अवस्था देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि पत्नी का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा था, जबकि पति का शव फंदे से झूलता मिला। दोनों के शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रारंभिक अनुमान है कि पति ने किसी विवाद या घरेलू तनाव के चलते पहले पत्नी की हत्या की और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
