Bhilai:  25 से 29 दिसंबर तक दिव्य श्री हनुमंत कथा: हजारों श्रद्धालुओं के लिए विशाल आयोजन, डोम और सुविधाओं की भव्य तैयारी

Date:

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में 25 से 29 दिसंबर 2025 तक दिव्य श्री हनुमंत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर सेवा समर्पण समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्रेस वार्ता में आयोजन समिति ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं की आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति को समर्पित रहेगा।

आयोजन समिति के अनुसार, कथा स्थल पर विशाल डोम का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

🔸 श्द्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम

आयोजन के दौरान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके मद्देनजर पर्याप्त पार्किंग, चिकित्सा सुविधा, स्वयंसेवकों की तैनाती और प्रवेश-निकास की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जा रही है। कथा स्थल के आसपास स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

🔸 समिति और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका

छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राकेश पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना का संदेश देगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

🔸 देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालु

आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पहुंचकर दिव्य श्री हनुमंत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। प्रेस वार्ता में सेवा समर्पण समिति के अध्यक्ष सहित आयोजन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related