BIJAPUR WOMEN CRICKET: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला क्रिकेट इतिहास में यादगार बन गया। बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी और महिला पुलिस लाइन टीम के बीच खेले गए 8-8 ओवर के खिताबी मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई।
फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने महज 8 ओवर में 156 रन ठोक दिए। इस विस्फोटक पारी की नायिका रहीं अनामिका चेरपा, जिन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 13 छक्कों की मदद से 82 रन जड़ दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने चौथे ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर बीजापुर क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान दर्ज कराया।
जवाब में महिला पुलिस लाइन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 रन पर ही सिमट गई। इस तरह स्पोर्ट्स अकादमी ने 100 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 12,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं शानदार प्रदर्शन के लिए अनामिका चेरपा को ‘वुमन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन 36वें यातायात जागरूकता माह 2026 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और जनजागरूकता के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, जिम्मेदारी और नियमों के पालन की भावना विकसित होती है, जिससे सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।
इस प्रतियोगिता में पहली बार आत्मसमर्पण कर चुकी महिला नक्सलियों की टीम ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। उनके जज्बे और खेल भावना को देखकर प्रशासनिक अधिकारियों ने खुले दिल से प्रशंसा की।

