Bijapur Naxalite encounter: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 5 की हुई शिनाख्त
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/hluo-3.jpg)
Bijapur Naxalite encounter: बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में 31 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 5 की पहचान कर ली गई है, जबकि शेष की शिनाख्त जारी है। मारे गए नक्सलियों में वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव डीव्हीसीएम हुंगा कर्मा और पीएलजीए प्लाटून नंबर 11 कमांडर मंगु हेमला जैसे कुख्यात नक्सली शामिल हैं। इन पांचों नक्सलियों पर 25 लाख रुपये का इनाम था।
मुठभेड़ में मारे गए इन 5 इनामी नक्सलियों की हुई शिनाख्त
हुंगा कर्मा – डीव्हीसीएम, वेस्ट बस्तर डिवीजन, इनाम 8 लाख रुपये।
मंगु हेमला – निवासी सावनार, थाना गंगालूर, पीपीसीएम प्लाटून नंबर 11 कमांडर, इनाम 5 लाख रुपये।
सुभाष ओयाम – एसीएम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, इनाम 5 लाख रुपये।
सन्नू – एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी, इनाम 5 लाख रुपये।
रमेश – नेशनल पार्क एरिया, पार्टी सदस्य, इनाम 2 लाख रुपये।
2 जवान हुए शहीद, घायलों का रायपुर में इलाज जारी
बता दें कि नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव और एसटीएफ आरक्षक बासित रावटे शहीद हो गए। दोनों जवानों को बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से उनके गृह जिले बालोद और बलौदाबाजार भेजा गया।
वहीं मुठभेड़ में घायल डीआरजी आरक्षक जग्गू कलमू और एसटीएफ आरक्षक गुलाब मंडावी को भारतीय वायु सेना ने एयरलिफ्ट कर रायपुर पहुंचाया। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है और फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।