Home chhattisagrh CG BIG NEWS : बीजापुर के 18 मजदूर कर्नाटक में बंधक …

CG BIG NEWS : बीजापुर के 18 मजदूर कर्नाटक में बंधक …

0

CG BIG NEWS : 18 laborers from Bijapur held hostage in Karnataka…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के 18 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि दलालों ने मजदूरों को धोखे से बंधक बनाकर उनसे जबरन काम करवाया जा रहा है। उन्होंने मजदूरों की सुरक्षित रिहाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, कड़ेनार (सिलगापारा) के 11 और कैका (गुमला) के 7 मजदूरों को 8 अगस्त 2025 को तेलंगाना के करीमनगर जिले में ईंट भट्टे पर काम के लिए ले जाया गया। एक सप्ताह बाद उन्हें महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के निजामाबाद और फिर कर्नाटक के बिडगी गांव के जानमट्टी भेजा गया। वहां उन्हें बताया गया कि 5 लाख रुपये में एक सेठ के लिए मजदूरी करनी है। परिजनों का आरोप है कि मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया और उनकी मजदूरी नहीं दी जा रही।

परिजनों ने यह भी कहा कि मजदूर अगर लौटने की कोशिश करते हैं तो ठेकेदार मारपीट और धमकियां देता है। बंधक मजदूरों में मनोज ताती, दिनेश ताती, रमेश ताती, अर्जुन ताती, राजू ताती, चैतू ताती, रानी हपका, मनीला हेमला, मंजू लेकाम, दीपिका हेमला, ज्योति हपका, निर्मला ताती और संजय ताती शामिल हैं।

बीजापुर कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों के साथ मिलकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version