देश दुनियाTrending Now

Bihar Politics: 6 साल के लिए पार्टी से निकाले गए तेज प्रताप यादव; लालू यादव ने परिवार से भी किया बेदखल

Bihar Politics: पटना। राजद के बड़े नेता और लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है। उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।

उन्होंने आगे लिखा कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।

अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

तेजस्वी ने कही ये बात

वहीं, इस मामले पर लालू यादव के छोटे पुत्र और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भावना राष्ट्रीय अध्यक्ष की थी उन्होंने स्पष्ट कर दिया है। हम उनके निर्णय का पालन करते हैं। हमें ये चीजें ठीक नहीं लगती हैं।
तेजस्वी ने कहा कि राजनीति और निजी जीवन अलग-अलग चीजे हैं। हमारे बड़े भाई निजी जीवन में क्या फैसले लेते हैं उससे मुझे क्या लेना-देना? वे बड़े हैं उन्हें पता है उनके निर्णय से क्या फायदा और नुकसान होगा। उन्हें जो करना है वे करें।

Share This: