BIHAR ELECTION RESULT 2025 : NDA 190 सीटों पर आगे, महागठबंधन बुरी तरह पिछड़ा …

Date:

BIHAR ELECTION RESULT 2025 : NDA ahead on 190 seats, Grand Alliance badly lagging behind…

बिहार, 14 नवंबर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने महागठबंधन पर बंपर बढ़त बना ली है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिलहाल 190 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। चुनाव में रिकॉर्ड 67.10% मतदान हुआ, जो पिछले 2020 के चुनाव से करीब 10% अधिक है।

चुनाव परिणाम के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी 85 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि जेडीयू 76 सीटों पर आगे है। आरजेडी 34 सीटों पर, लोजपा (रामविलास) 22 सीटों पर और अन्य निर्दलीय या छोटी पार्टियों 4 सीटों पर बढ़त में हैं।

मुख्य मुकाबले के बड़े चेहरे भी पिछड़ते नजर आए। राघोपुर से तेजस्वी यादव एनडीए के सतीश यादव से पीछे चल रहे हैं। उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से पिछड़ गए हैं। वहीं, सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं, रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा आगे हैं, जबकि दानापुर से बाहुबली और आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं। अलीनगर से भोजपुरी सिंगर और भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर, छपरा से भोजपुरी एक्टर और आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल की स्थिति भी उलझी हुई है।

इस रुझान के साथ ही बिहार के अधिकांश क्षेत्र भगवामय नजर आ रहे हैं और एनडीए की भारी बढ़त को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार को बहुमत मिलने की संभावना स्पष्ट होती दिख रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा-दिसंबर माह के अंत तक शुरू होगा नया हाईटेक बस स्टैण्ड

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने नगर...