Bihar Chunav : बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में आयोजित राजग प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये दोनों भ्रष्टाचार के परिवार हैं, जिनके सदस्य जमानत पर बाहर हैं। पीएम मोदी ने इसे सिर्फ एक जनसभा नहीं बल्कि बिहार के नए संकल्पों का मेला करार दिया।
उन्होंने जनता को सुशासन की सरकार चाहने का संदेश दिया और एनडीए के नेताओं के अनुभव और नेतृत्व की सराहना की। पीएम मोदी ने महागठबंधन पर भी हमला करते हुए कहा कि इसमें अटक, लटक, झटक, पटक दल शामिल हैं। उन्होंने राजद पर दो दशक से कोई चुनाव न जीतने का आरोप लगाया और महागठबंधन के भीतर आपसी लड़ाईयों और विवादों को उजागर किया।0
इस अवसर पर पीएम मोदी ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी और लोकगायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच पर उन्होंने छठ व्रतियों को सूप बांटे और जनता से बिहार की समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा।
