chhattisagrhTrending Now

Bigg Boss 18: जल्द शुरू होगा बिग-बॉस 18, जानिए कब और कहां देख पाएंगे शो

Bigg Boss 18: बिग बॉस जल्द शुरू होने वाला है रियलिटी शो बिग बॉस अपने 18वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है.. बिग बॉस में खूब मसाला देखने को मिलता है. . सेलेब्स का असली चेहरा सामने आता है. साथ ही सलमान खान भी वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं. बिग बॉस 18 की प्रीमियर डेट सामने आ गई है.

बिग बॉस 18: कब और कहां देखें?

सलमान खान का शो बिग बॉस 18, छह अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. . बिग बॉस का पहला प्रोमो 22 सितंबर को रिलीज कर दिया गया था. साथ ही खुलासा कर दिया था कि सलमान खान ही शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. अगर आप इसे टीवी पर देखना चाहते हैं तो कलर्स के चैनल पर देख सकते हैं और अगर ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो जियोसिनेमा पर देख सकते हैं.

बिग बॉस 18 का ये सीजन बहुत धमाकेदार होने वाला है. प्रोमो से ही पता चल गया है कि इस बार बिग बॉस लोगों की वॉट लगाते हुए नजर आने वाले हैं. सलमान खान ही प्रोमो में कहा था- इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा. प्रोमो में ही बिग बॉस की थीम टाइम से मैच करती हुई नजर आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस में इस बार टीवी के बड़े सितारे देखने को मिलने वाले हैं. शो में करण वीर मेहरा, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा नजर आने वाले हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: