BIG UPDATE : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अगस्त को आएंगे रायपुर, ऐसा है शेड्यूल

Date:

Union Home Minister Amit Shah will come to Raipur on August 27, this is the schedule

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अगस्त को रायपुर आएंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यकाल को लेकर प्रकाशित पुस्तक ‘मोदी एट द रेट 20″ पर प्रदेश के चुनिंदा 1,500 प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में दोपहर एक बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों को न्योता भेजा गया है। इनमें वकील, समाजसेवी, सीए, इंजीनियर, बुजुर्ग और युवा शामिल हैं। शाह सिर्फ संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ही रायपुर आ रहे हैं।

कार्यक्रम प्रभारी ओपी चौधरी ने बताया कि ‘मोदी एट द रेट 20″ पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यपद्धति पर आधारित है। देश की जानी-मानी हस्तियां मोदी के बारे में क्या सोचती हैं, उनके विचारों पर आधारित लेख इस पुस्तक में हैं। भारतरत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर ने इस पुस्तक की प्रस्तावना लिखी है। देश के नागरिकों के लिए यूनिक आइडी के जनक नंदन नीलेकणी ने इस पुस्तक में पीएम मोदी के लिए लिखा है।

अभी यह पुस्तक अंग्रेजी में है, लेकिन इसका हिंदी संस्करण जल्द ही बाजार में आएगा। इस पुस्तक का उद्देश्य देश की तरक्की के लिए लगातार प्रयासरत प्रधानमंत्री मोदी के बारे में देश के प्रबुद्धजनों की सोच को बताना है। देश के लिए सोचने वाले वर्ग के बीच इस पुस्तक का प्रसार किया जाना है। जिला स्तर पर भी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

1500 करोड़ वसूली का आरोप: भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, बोले– ED जांच से क्यों बच रही सरकार?

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 1500...

CG BREAKING : महादेव ऐप पर ED का बड़ा वार …

CG BREAKING : ED's big attack on Mahadev App... रायपुर।...

CONGRESS BREAKING : भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी

CONGRESS BREAKING : Bhupesh Baghel gets big responsibility नई दिल्ली।...