Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG UPDATE : चीन और ताइवान के बीच तनाव बरकरार, बदले हालात में भारत ताइवानी कंपनियों को कर रहा पसंद

BIG UPDATE: Tension continues between China and Taiwan, India is liking Taiwanese companies in the changed situation

नई दिल्ली। तेजी से बदलते भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में ताइवानी कंपनियां चीन में अपना एक्सपोजर कम कर रही हैं और बेहतर विकल्पों की तलाश कर रही है. बदले हालात में भारत ताइवानी कंपनियों की पसंद बनकर उभर रहा है. इसका संकेत ताइवान की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक फॉक्सकॉन ने दिया है. फॉक्सकॉन भारत में अपना कारोबार और निवेश बढ़ाने की तैयारी में है.

वेदांता के साथ मिलकर चिप बनाने की तैयारी –

ऐपल, श्याओमी समेत कई कंपनियों के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन पहले से ही भारत में तीन फैक्ट्रियां चला रही है. भारत में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में फॉक्सकॉन की तीन फैक्ट्रियां काम कर रही हैं. इन फैक्ट्रियों में ऐपल और श्याओमी जैसे ब्रांडों के लिए स्मार्टफोन समेत कई अन्य ब्रांडों के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं. फॉक्सकॉन की भारतीय इकाई भारत एफआईएच आईपीओ लाने की तैयारी में है. इसके अलावा फॉक्सकॉन पहले ही वेदांता के साथ मिलकर भारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए डिस्प्ले पैनल और सेमीकंडक्टर चिप्स बनाने का ऐलान कर चुकी है.

फॉक्सकॉन चेयरमैन ने दिए ये संकेत –

फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लिउ ने दूसरी तिमाही के परिणाम आने के बाद पिछले सप्ताह इन्वेस्टर कॉल में भारतीय कारोबार के बारे में खुलकर बातें की. उन्होंने कहा कि भारत में ओवरऑल इंडस्ट्रियल माहौल में सुधार आया है. इसके साथ ही सरकारी स्तर पर एफिशिएंसी भी बेहतर हुई है. उन्होंने इन्वेस्टर्स से बातचीत के दौरान भारत के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि भारत आने वाले समय में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. कुल मिलाकर मैं देखता हूं कि भारत में हमारा कारोबार सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. मुझे लगता है कि यह आने वाले समय में और बेहतर होने वाला है.’

इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बनाएगी फॉक्सकॉन –

हालांकि फॉक्सकॉन चेयरमैन ने इन्वेस्टमेंट का कोई आंकड़ा अथवा किसी खास प्रोडक्ट की जानकारी नहीं दी. उन्होंने बस इतना कहा, ‘कुल मिलाकर भारत में हमारे ग्रुप का डेवलपमेंट सक्रियता से विस्तार पाने वाला है.’ लिउ ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी.

उन्होंने प्रधानमंत्री और अधिकारियों को भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने व सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स में पोर्टफोलिया का विस्तार करने के बारे में अपनी योजना की जानकारी दी थी.

हॉन हाई फैसिलिटी में बना रही नया प्लांट –

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि फॉक्सकॉन चेन्नई के पास स्थित अपने हॉन हाई फैसिलिटी में एक और प्लांट बना रही है. फॉक्सकॉन अपने हॉन हाई फैसिलिटी में ऐपल के लिए स्मार्टफोन बनाती है. यह अपडेट इस कारण अहम हो जाता है कि ऐपल के मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन का कारोबार तेजी से बढ़ा है. ऐपल ने कहा था कि दूसरी तिमाही के दौरान भारत में उसे स्मार्टफोन व अन्य उत्पादों की डिमांड में तेजी देखने को मिली थी. ऐपल के अनुसार, उसका भारतीय कारोबार दोगुना होने की दहलीज पर है.

Share This: