Trending Nowदेश दुनिया

BIG UPDATE : ऑल्टो, वैगनआर, एस-प्रेसो को बंद कर सकती मारुति सुजुकी ?, सामने आई बड़ी वजह …

Maruti Suzuki may discontinue Alto, WagonR, S-Presso?, Big reason revealed…

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी अपनी सस्ती गाड़ियों जैसे ऑल्टो, वैगनआर, एस-प्रेसो को बंद कर सकती है। दरअसल कंपनी सरकार के हर गाड़ियों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य करने के फैसले के बाद ऐसा कर सकती है। कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने इसे लेकर कहा है कि सरकार की पॉलिसी का असर उसकी छोटी कारों पर पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी उन्हें बंद करने में संकोच नहीं करेगी। दरअसल, हर कार में 6 एयरबैग के नियम के चलते मारुति की सस्ती हैचबैक आम लोगों के बजट के बाहर चली जाएगी। ऐसे में कंपनी इन्हें बंद करने पर भी विचार कर सकती है।

आर सी भार्गव ने एक मीडिया पब्लिकेशन से बात करते हुए कहा कि परिवहन मंत्री नितिन गडगरी द्वारा 6 एयरबैग्स के नियम को लागू करने के फैसले से छोटी हैचबैक कारों की कीमतें तो बढ़ जाएंगे, लेकिन इससे रोड एक्सीडेंट के मुद्दे से निपटने में मदद नहीं मिलेगी। रोड एक्सीडेंट में मरने वाले लोगों को लेकर कुछ और सोचना होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी कॉम्पैक्ट कार सेलिंग से कोई लाभ नहीं कमाती हैं।

गडकरी ने कहा कि हमने गाड़ियों में कम-से-कम छह एयरबैग अनिवार्य करने का निर्णय किया है…हम लोगों के जीवन को बचाना चाहते हैं।”उन्होंने कहा, ”हमें इसके लिये वाहन उद्योग समेत सभी पक्षों से सहयोग की जरूरत है।” गडकरी ने कहा कि हर साल देश में होने वाले पांच लाख सड़क हादसों में करीब 1.5 लाख लोगों की जान जाती है।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: