BIG UPDATE : भ्रष्ट्राचार के भेंट चढ़ा महाकाल लोक ? कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

BIG UPDATE: Mahakal Lok succumbed to corruption? Congress formed an inquiry committee
उज्जैन। तेज हवा तथा बारिश के चलते उज्जैन के महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की 6 प्रतिमाएं गिर कर खंडित हो गई। कांग्रेस ने इस मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया है।
अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह के नेतृत्व में आज यानी मंगलवार को यह जांच कमेटी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचेगी। कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने बताया है कि जांच कमेटी घटना स्थल का मुआयना करेगी तथा जरुरत पड़ी तो प्रदेश के सीएम समेत अन्य जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर भी कराएगी।
कांग्रेस ने उठाये कई सवाल –
के के मिश्रा ने आगे कहा कि महाकाल लोक के पुनर्निर्माण का श्रेय सीएम शिवराज सिंह ले रहें हैं तो जिम्मेदारों को दिए गए संरक्षण से वे कैसे अलग हो सकते हैं। कांग्रेस का कहना है कि मूर्ति निर्माण का कार्य गुजरात की कंपनी को क्यों दिया गया। किसके संरक्षण में दिया गया। क्या आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश में कोई आर्किटेक्ट नहीं है।
इसके अलावा कांग्रेस आगे सवाल उठाती है की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार को सही माना जाता है तो 30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं में प्रतिमाएं कैसे गिर गई। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर कई अन्य सवाल भी खड़े किये हैं।
तेज आंधी में गिरी थी 6 मूर्तियां –
आपको बता दें कि बीते रविवार को उज्जैन में 30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी चली थी। इस दौरान महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की 6 प्रतिमाएं गिर गई थीं।
जिसके बाद मंदिर प्रशासन तथा जिला प्रशासन ने उन प्रतिमाओं को जल्दी ही वहां से हटा दिया था। जिस कंपनी ने ये प्रतिमाएं बनाई थीं। अब उसको नयी प्रतिमाएं बनाने का ऑर्डर दे दिया है। अब नयी प्रतिमाओं को मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा।