BIG UPDATE : 2 घंटे से भी ज्यादा लेट पहुंची ED दफ्तर पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस

BIG UPDATE: Bollywood actress Jacqueline Fernandez reached ED office late by more than 2 hours
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और उनके ड्रीम ब्यॉय महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कहानी उलझती ही जा रही है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW एक बार फिर जैकलीन से सुकेश और उसकी महाठगी के बारे में बहुत कुछ जानना चाहती है. खासतौर से ये बात अभी तक पुलिस के गले नहीं उतर पा रही कि इतने बड़े ठग की इतनी बड़ी कारस्तानी पूरा देश जान चुका था लेकिन एक हीरोइन कैसे उससे अनजान रह सकती है.
Delhi | Actor Jacqueline Fernandez arrives at Delhi Police EoW (Economic Offences Wing) for questioning in the Sukesh Chandrashekhar money laundering case. pic.twitter.com/U37rZynlRu
— ANI (@ANI) September 19, 2022
दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस एक ब्यूटी क्वीन की तरह सुकेश की जिंदगी में आ गई थी. सुकेश हर हाल में जैकलीन को खुश देखना चाहता था. इसलिए उसने जैकलीन पर जमकर दौलत लुटाई. जैकलीन भी पीछे नहीं थी. सुकेश का सुरूर उसके सिर चढ़ कर बोलने लगा था. वो उसके साथ घर बसाने के सपने संजो रही थी. लेकिन फिर अचानक उसकी जिंदगी का सबसे पड़ा ख्वाब चकनाचूर हो गया. और अब उनकी दुश्वारी बढ़ने लगी है. जैकलीन को एक बार फिर सवालों का सामना करना होगा.
फिल्मी पर्दे पर अदाएं दिखाने वाली जैकलीन की असल ज़िंदगी मुश्किल में फंसी है. मौजूदा वक़्त में जैकलीन की कुंडली में दिल्ली पुलिस आकर ऐसी जगह बैठ गई है कि जहां से जैकलीन के लिए चैन की सांस लेना अभी दूर की कौड़ी लग रही है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा एक बार फिर अपने तीखे और पैने सवालों से जैकलीन की पेशानी पर परेशानी का पसीना छलकाने को तैयार है.
जैकलीन फर्नांडिस से फिर पूछताछ –
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये की जो हेराफेरी की है, उसके बारे में अब एक बार फिर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा उससे पूछताछ कर रही है. 14 सितंबर को जैकलीन से लंबी पूछताछ की गई थी. जिसमें महाठग सुकेश चंद्रशेखर, 200 करोड़ की ठगी और महंगे तोहफों के बारे में जैकलीन से 8 घंटे से ज्यादा तक EOW के अधिकारियों ने कई सवाल पूछे थे.