Home chhattisagrh पुलिस फोर्स को बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मिला नक्सलियों असला-बारूद

पुलिस फोर्स को बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मिला नक्सलियों असला-बारूद

0

जगदलपुर । छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों का डंप किया गया असला-बारूद और हथियार पुलिस फोर्स Force ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि माओवादी बड़ी घटना करने के लिए यहां चट्टानों के बीच गुफा में अपना सामान छिपाकर रखे हुए थे। सर्चिंग के दौरान पुलिस फोर्स ने नक्सलियों के इस डंप सामान को बरामद किया है। कुछ सामान को नष्ट किया गया, जबकि अन्य को जवान साथ लेकर आए हैं। दरअसल, पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले की पुलिस और BSF के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। बिजंगवाड़ा रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। वहीं जवानों को पहाड़ पर चट्टानों के बीच एक गुफा दिखी, जिसकी तलाशी लेने पर यहां से नक्सलियों के छिपाए असला-बारूद समेत हथियार और अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ।

कुछ सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया था, जबकि अन्य विस्फोटक और हथियार को जवान अपने साथ लेकर आए। जवानों ने मौके से SBL गन, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , जिलेटिन स्टिक, सोलर प्लेट, बैटरी, भारी मात्रा में दवाएं बरामद की। नक्सलियों के कुछ बड़े कैडर्स भी इस इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस फोर्स इस इलाके में आ रही थी तो उन्हें इस बात की बनक लग गई थी, जिससे वे भाग निकले।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version