Trending Nowशहर एवं राज्य

बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हथियार व गोला बारूद बरामद

बीजापुर। थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत बोंगला पंगुर के जंगलों में बीते छह अगस्त को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस को काफी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद हुआ है। मंगलवार को आइजी बस्तर सुंदरराज पी ने आफिसर्स मेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बोंगला पंगुर के जंगलों में नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी के डीवीसी नागेश एवं अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 6 अगस्त को थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोंगला, पंगुर की ओर डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ 229 बीएन की संयुक्त पार्टी द्वारा नक्सली विरोधी अभियान पर रवाना हुई। मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर नक्सलियों द्वारा लगाये गये ताजा टेंट के चिन्ह मिले। नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग शुरू किया गया। जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगल पहाड़ का आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुये । फायरिंग लगभग 30 मिनट तक चली। फायरिंग रूकने पर पुलिस पार्टी द्वारा सर्च करने पर मौके से 01 नग एसएलआर रायफल, 29 राउंड, एक इंसास रायफल, 04 राउंड, एक 303 रायफल, 06 राउंड, विस्फोटक, माओवादी साहित्य, माओवादी सामग्री एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई । मौके पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान से 2-3 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।

सर्च के दौरान पंगुर के जंगल से एक घायल पुरुष नक्सली को पकड़ा गया है। उसके कब्जे से एक हेंड ग्रेनेड, 5 डेटोनटर, 12बोर बंदूक एवं 10 राउंड बरामद किया गया। बस्तर आइजी पी सुंदर राज ने यह भी कहा कि बाहरी नक्सली यहां के लोगों को दबाव बनाकर रैली व अन्य गतिविधियों में शामिल करते हंै। हमारे जवानों द्वारा मानसून में आपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे नक्सली संगठन बेकफुट पर है। आइजी ने बताया कि नक्सलियों का आधार क्षेत्र घटता जा रहा है।

ग्रामीणों से दबाव बनाकर करवाते हैं प्रदर्शन

पत्रकारों को एक सवाल बस्तर आइजी ने कहा कि हजारों की संख्या में रैली में ग्रामीणों को इकट्ठा करना यह कोई मुद्दा नहीं है। इस तरह के प्रर्दशन नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों से दबाव बनाकर कराया जाता है। गांव के लोगों को दहशत में लाकर ऐसे आयोजन करते हैं। पुलिस फोर्स को इनकी गतिविधियां मालूम रहती है पर ग्रामीणों को डाल बनाकर इस तरह का विरोध करने का काम करते हैं।

रैली प्रर्दशन में नक्सली आगे न रहकर ग्रामीणों व महिलाओं को आगे करते हंै। इस वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। हम चाहते हैं क्षेत्र में अमन शांति और विकास हो और यह सब बहुत जल्द होगा। पत्रवाता में एसपी अंजनेय वैष्णव, डीआइजी सीआरपीएफ, डिप्टी कमांडेंट तथा एएसपी आदित्य पांडे मौजूद थे।

Share This: