महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल! उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, की मुलाकात

Date:

मुंबई: महाराष्ट्र में मराठी अस्मिता के मुद्दे भाई उद्धव ठाकरे के साथ आने के बाद अब राज ठाकरे ने फिर से चौंका दिया है। मनसे चीफ राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर मातोश्री पहुंचे। राज ठाकरे ने भाई उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद राज ठाकरे ने एक्स पर एक तस्वीर साझा की। इसमें लिखा कि मेरे बड़े भाई, शिवसेना प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर बालासाहेब ठाकरे के आवास मातोश्री पर गया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पार्टी के तमाम बड़े नेता रहे। राज ठाकरे ने अपने एक्स अकाउंट पर उद्धव ठाकरे को शिवसेना प्रमुख लिखकर संबाेधित किया है। गौरतलब हो कि एकनाथ शिंदे के बगावत करने वाल 2022 में पार्टी दो फाड़ हो गई थी, लेकिन उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर राज ठाकरे ने उन्हें शिवसेना प्रमुख लिखा है।

 

6 साल बाद गए मातोश्री
राज ठाकरे शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के निवास स्थान रहे मातोश्री 6 साल बाद गए। इससे पहले वह अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का कार्ड और न्योता देने के लिए मातोश्री गए थे। वर्ली में एक मंच पर आने के बाद अटकलें लग रही थीं कि मनसे और शिवसेना यूबीटी में गठबंधन होने मुश्किल है लेकिन एक बार फिर उन्होंने मातोश्री जाकर चौंका दिया है। इससे पहले राज ठाकरे बाला साहेब ठज्ञकरे की तबीयत बिगड़ने पर मातोश्री गए थे। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले दोनों भाईयों के साथ आने को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी विवाद के बाद मनसे ने गुजराती के खिलाफ भी मोर्चा खाेला है। राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव साल के अंत में होने की उम्मीद जताई जा रही है। मुंबई बीएमसी के चुनाव तीसरे और आखिरी चरण में होने की उम्मीद है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related