Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG STATEMENT : अगर हमारे गठबंधन के नाम से दिक्कत तो हमें इशारा दे दो, हम नाम बदल लेंगे : उमर अब्दुल्ला

BIG STATEMENT : If there is a problem with the name of our alliance, then give us a hint, we will change the name: Omar Abdullah

कांग्रेस सांसद ने यह भी दावा किया कि यह पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना थे जिन्होंने ‘इंडिया’ नाम पर आपत्ति जताई थी क्योंकि इसका तात्पर्य यह था कि “हमारा देश ब्रिटिश राज का उत्तराधिकारी राज्य था और पाकिस्तान एक अलग राज्य था”। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर देश के अंग्रेजी नाम ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ को आगे बढ़ाने के लिए कटाक्ष किया, क्योंकि विपक्षी गुट ने गठबंधन का नाम इंडिया रखा था, जो भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन का संक्षिप्त नाम है। थरूर ने कहा कि अगर विपक्षी दल मोर्चे का नाम Betterment, Harmony And Responsible Advancement for Tomorrow, या BHARAT रख दें तो बीजेपी नाम बदलने का ‘घातक खेल’ बंद कर सकती है। सरकार द्वारा विश्व नेताओं को G20 रात्रिभोज का निमंत्रण सामान्य ‘President of India’ के बजाय ‘President of Bharat’ के नाम पर भेजने के बाद देश के नाम को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

कांग्रेस सांसद ने यह भी दावा किया कि यह पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना थे जिन्होंने ‘इंडिया’ नाम पर आपत्ति जताई थी क्योंकि इसका तात्पर्य यह था कि “हमारा देश ब्रिटिश राज का उत्तराधिकारी राज्य था और पाकिस्तान एक अलग राज्य था”। उन्होंने कहा कि जबकि विषय लाइव है, आइए याद रखें कि यह जिन्ना ही थे जिन्होंने ‘इंडिया’ नाम पर आपत्ति जताई थी क्योंकि इसका तात्पर्य यह था कि हमारा देश ब्रिटिश राज का उत्तराधिकारी राज्य था और पाकिस्तान एक अलग राज्य था। CAA की तरह, भाजपा सरकार जिन्ना के विचारों का समर्थन करती रहती है! थरूर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंडिया को भारत कहने में कोई संवैधानिक आपत्ति नहीं है, जो कि देश के दो आधिकारिक नामों में से एक है। मुझे उम्मीद है कि सरकार इतनी मूर्ख नहीं होगी कि उस इंडिया नाम को पूरी तरह से ख़त्म कर दे, जिसकी सदियों से एक बड़ी ब्रांड वैल्यू बनी हुई है।’’

‘इंडिया-भारत’ विवाद पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे संविधान में दोनों नाम दर्ज हैं। ‘इंडिया’ और ‘भारत’ दोनों नाम लिखे हैं…प्रधानमंत्री के विमान पर इंडिया और भारत लिखा है…हम कितनी जगहों का नाम बदलेंगे…अगर सिर्फ इसलिए कि विपक्ष ने अपना नाम रख लिया है इंडिया, तो हम अपना नाम बदल लेंगे… हम देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते… अगर हमें जरा भी भनक लगे कि इंडिया अलायंस नाम की वजह से ऐसा हो रहा है, तो हम अपना नाम बदल लेंगे।

 

Share This: