तिल्दा-नेवरा, रायपुर। अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत तिल्दा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 02 दिसंबर 2025 को अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी गोलू देवार (उम्र 25 वर्ष), निवासी वार्ड 15, तिल्दा है। आरोपी अपने अपाचे मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 NZ 9660) से गांजा लेकर तिल्दा की ओर आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चलित नाकाबंदी लगाकर वाहन को रोका और तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 2 किलो 770 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपये आंकी गई है।
इसके अलावा आरोपी के पास से लगभग 90,000 रुपये कीमत की अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। कुल जब्त माल की कीमत 1,35,000 रुपये है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 539/2025, धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। न्यायालय में पेश किए जाने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) श्री वीरेंद्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई। तिल्दा थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में सउनि शंकरलाल वर्मा, प्रआर जालम साहू, प्रआर राजेश सिकरवार, आरक्षक संदीप सिंह, कुलदीपक वर्मा, किशोर शर्मा, जितेंद्र सोनी, महिला आरक्षक पूजा वर्मा तथा सायबर सेल टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
