Trending Nowदेश दुनिया

Big News: दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदी महिला, मां और बड़े बेटे की मौत

  • पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू 

बालाघाट, तिरोड़ी, कटंगी। तिरोड़ी थाना के ग्राम दिग्धा में एक 27 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ गन्ना बाड़ी समीप कुएं में कूद गई। जिससे महिला और 5 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। जबकि 3 वर्षीय छोटा बेटा चहक नगरे ने झाड़ी और पायरियों के जरिए बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। पुलिस ने सूचना मिलने पर बुधवार को दोनों शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे की है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को रात आठ बजे सूचना मिली कि ग्राम दिग्धा में एक महिला दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई है। जिसमें छोटा बेटा चहक नगरे खुद ही बाहर निकल गया है।इसकी जानकारी काम करके घर आए पिता को बताई। जिसकी सूचना मिलने पर रात में ही मौके पर गए थे, लेकिन अंधेरा होने से शव नहीं निकाले जा सके। बुधवार को मौके पर पहुंचकर शांतकला पति सुरेंद्र नगरे मंगलवार को अपने बड़े बेटे चकोर पिता सुरेंद्र नगरे का शव बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।

तालाब से मछली मारकर आया तो छोटा बेटा ने दी जानकारी : मृतका के पति सुरेंद्र नगरे ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे से तालाब तरफ मछली मारने चला गया था। शाम को 5 बजे लौटा तब छोटे बेटे ने घटना की जानकारी दी। बताया गया कि गन्ना बाड़ी में स्थित कुएं में डेढ़ से दो फीट पानी ऊपर ही है। जिससे महिला के कूदने पर चहक नगरे झाड़ी और पायरियों की मदद से बाहर निकल गया।

ग्राम दिग्धा में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गन्ना बाड़ी वाली कुएं में कूद गए थी। कुएं में पानी ऊपर ही रहने से मृतका छोटा बेटा चहक झाड़ी और पायरियों के माध्यम से ऊपर निकल गया। जिसके बाद उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी और घटनास्थल पर ले गया। दोनों शव बरामद कर पीएम कराकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम किया गया है। माता के मायके पक्ष वाले और उसके पति के बयान लेने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

चैन सिंह उइके, थाना प्रभारी, पुलिस थाना तिरोड़ी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: