दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईए अंतर्गत गुरुवार को कामयाबी मिली। डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सली संगठन के सदस्यों से लगातार अपील की जा रही है। जिसमें कहा गया है कि नक्सलियों की अमानवीय नीतियों का विरोध करें। जीवन की मुख्य धारा में जुड़े। राज्य शासन की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं। इसके फलस्वरुप इंद्रावती एरिया समिति अंतर्गत हांदावाड़ा पंचायत उपाध्यक्ष रमेश राणा उर्फ रमेश पुजारी, (25 वर्ष) ने आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पित नक्सली बारसूर थाना अंतर्गत हांदावाड़ा गांव का निवासी है। रमेश नक्सली विचारधारा के चार-प्रसार में सक्रिय था। इसके साथ ही सडक़ काटने और बैनर – पोस्टर लगाने में भी शामिल था। इसी क्रम में मलगेर एरिया कमेटी अंतर्गत गोंडेरास पंचायत जीआरडी सदस्य मुया मुचाकी (29 वर्ष) ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष घर वापसी की। यह नक्सली सुकमा जिला अंतर्गत फुलबगड़ी थाना के गोंडेरास गांव का निवासी है। मुया नक्सली विचारधारा के प्रचार – प्रसार में सक्रिय था। दोनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की यूआईसी 195 वीं और 111वीं वाहिनी का विशेष योगदान था। घर वापस आईए अंतर्गत कुल 669 नक्सलियों ने घर वापसी की है, जिनमें 170 ईनामी नक्सली प्रमुख रूप से शामिल है।