Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी खबर! आरबीआई ने केवाईसी अपडेट की समय सीमा 3 महीने के लिए बढ़ाई

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केवाईसी अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी है. केंद्रीय बैंक ने केवाईसी अपडेट की समय सीम 3 महीने के लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 तक कर दी है.इसके लिए पहले की समय सीमा 31 दिसंबर थी. आरबीआई ने कोविड-19 के नए संस्करण ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए अनिश्चितता के कारण यह फैसला किया है. इस बीच, सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कहा है कि खाताधारक 31 दिसंबर के बाद भी कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते में नॉमिनी जोड़ सकते हैं. हालांकि, रिटायरमेंट फंड बॉडी ने एक ट्वीट में अपने खाताधारकों को जल्द से जल्द ई-नॉमिनेशन करने की सलाह दी.

Share This: