Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : रायपुर आने के दौरान झारखंड के विधायकों की बस हादसे का शिकार, एक MLA घायल

BIG NEWS: One MLA injured in bus accident of Jharkhand MLAs while coming to Raipur

रांची। झारखंड में सियासी हलचल के बीच रायपुर जा रहे विधायकों की एक बस रांची एयरपोर्ट पर हादसे की शिकार हो गई। हादसे में बस का शीशा टूट गया है। शीशा टूटने के बाद बस में सवार एक विधायक को मामूली चोट लगी है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की गलती से बस हादसे की शिकार हुई है। बता दें कि झारखंड में महागठबंधन के विधायक रांची एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए रवाना होंगे।

महागठबंधन के विधायकों को दो बसों के जरिए रांची एयरपोर्ट लाया जा रहा था। एक बस आगे निकल गई जबकि पीछे से आ रही दूसरी बस हादसे की शिकार हो गई। फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस विधायक को चोट लगी है।

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा सदस्यता जाने की आशंका के बीच सत्ता पक्ष को महागठबंधन में तोड़फोड़ की आशंका है, इसलिए विधायकों को झारखंड से छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है।

पिछले हफ्ते विधायकों को लेकर खूंटी पहुंचे थे हेमंत सोरेन –

बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन महागठबंधन के सभी विधायकों को लेकर खूंटी जिला स्थित एक डैम पहुंचे थे। इस दौरान सीएम साथी विधायकों और अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ बोटिंग की थी।

खूंटी से लौटने के बाद सोरेन ने विधायकों के साथ बैक-टू-बैक बैठकें की है। बता दें कि सीएम पद पर रहते हुए खनन पट्टा आवंटन मामले में भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर अपनी रिपोर्ट दे दी है। फिलहाल, रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।

झारखंड में राजनीतिक दलों की ये है स्थिति –

81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के 49 विधायक हैं। झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक सदस्य हैं। मुख्य विपक्षी भाजपा के 26 विधायक हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: