बड़ी खबर: अरमान कोहली के घर पर NCB की रेड, ड्रग्स हुए बरामद, जोनल ऑफिस में होगी एक्टर से पूछताछ

मुंबई। अभिनेता व बिग बॉस 7 में नजर आ चुके अरमान कोहली (Armaan Kohli) के जुहू स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी की है। खबर के मुताबिक अभिनेता के घर से ड्रग्स भी बरामद हुआ है, जिसके बाद अब अरमान से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की जाएगी।जानकारी के मुताबिक अरमान के घर पर रेड मारी गई है। बताया गया कि रेड में अरमान कोहली के घर पर ड्रग्स बरामद हुआ है। जिसके बाद अब एनसीबी के ऑफिस में अभिनेता के साथ पूछताछ की जाएगी। एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि रेड के बाद अरमान कोहली ने एनसीबी के सवालों के सही- सही जवाब नहीं दिए। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
अरमान का विवादों से है पुराना नाता
बता दें कि अरमान का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले एक बार अरमान को अवैध शराब रखने चलते आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया गया था। बताया गया था कि अरमान के घर पर महंगी स्कॉच की 41 बोतलें बरामद हुई थीं, जबकि नियमानुसार सिर्फ 12 बोतलें ही घर पर रखी जा सकती हैं। वहीं इसके अलावा 2018 में अरमान पर लिव इन गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा था। इसके साथ ही उनके खिलाफ एक फीमेल फैशन डिजाइनर से दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया था।