Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी खबरः नायब तहसीलदार भी होंगे राजपत्रित अधिकारी

Breaking news. World news with map backgorund. Breaking news TV concept. Vector stock.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। इसके अनुसार अब तहसीलदार भी राजपत्रित अधिकारी होंगे। साथ ही तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर के प्रमोशन पद के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित होंगे।

सीएम ने यह बड़ी घोषणा कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में के दौरान की है। बता दें कि ‘कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान’ थीम पर यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: