Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी खबरः विधायक धर्मजीत सिंह ने थामा कमल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा जनजाति अधिकार महासम्मेलन के दौरान जनता कांग्रेस के नेता धर्मजीत सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी भाजपा में प्रवेश किया।

बता दें कि नगर के कलाकेन्द्र मैदान में आयोजित भाजपा जनजाति अधिकार महासम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, संगठन सह प्रभारी नितिन नवीन, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस आयोजन में बड़ी संख्या में अंचल के आदिवासी जुटे हैं।

Share This: