Trending Nowदेश दुनिया

BIG NEWS : आईएएस पूजा सिंघल से ED करेगी पूछताछ, नोटिस जारी, सवाल जवाब के बीच होंगे नए खुलासे …

IAS Pooja Singhal will be questioned by ED, notice issued, new revelations will be made between questions and answers …

डेस्क। झारखंड की खनन सचिव और आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ का दौर जारी है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि ईडी अब पूजा सिंघल से पूछताछ करेगी। झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल से कल यानी मंगलवार को पूछताछ की जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि सिंघल से यह पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपने रांची स्थित कार्यालय में करेगी। इसके लिए आईएएस को नोटिस भी भेजा गया है।

इससे पहले पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है। अभिषेक झा को दोपहर करीब एक बजे ईडी कार्यालय बुलाया गया। अभिषेक से ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों ने रविवार देर रात तक पूछताछ की थी। इस दौरान अभिषेक के सीए सुमन कुमार को पूछताछ के लिए सामने बैठाया गया था।

उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार की पूछताछ में कुछ नए खुलासे हो सकेंगे। सूत्रों जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार जो भी बात हो रही है उसे कलमबंद किया जा रहा है। अभिषेक झा और उसके सीए सुमन से पूछे गए सवाल और उत्तर दोनों को नोट किया जा रहा है। अभिषेक झा से उसकी संपत्ति, आय के श्रोत, परिवार के सदस्यों का व्यवसाय और आय संबंधित जानकारी ली जा रही है। ईडी यह भी जानना चाहती है कि उनका विदेशों में कोई कारोबार या संपत्ति तो नहीं है। रविवार को रात तक सभी मामलों पर पूछताछ पूरी नहीं पाई। इसलिए उसे सोमवार को फिर से बुलाया गया है।

Share This: